– नवम और अष्टगम वर्ग के छात्रों ने दिखाया दम
बक्सर खबर। डुमरांव के ख्याती संत जॉन सेकेंडरी स्कूल डुमराव में बुधवार को वार्षिकोत्सव उत्सव के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। जिसमें कक्षा नवम और अष्टम वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कक्षा नवं के कप्तान आयुष राय एवं कक्षा अष्टम के कप्तान वेद प्रकाश दोनों टीमों में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंततः कक्षा नवम के अमन कुमार एवं विश्वकर्मा कुमार की साझेदारी ने कक्षा अष्टम को पांच विकेट से पराजित किया।
इसमें विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य व शिक्षक गण ने बच्चों का हौसला बढ़ाया एवं टूर्नामेंट के आयोजन का लुफ्त उठाया। कक्षा नवम के छात्र आयुष राय, आदर्श कुमार, दीपू कुमार, अक्षय गिरी, खालिद, आयुष तिवारी, विनीत कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, शशिकांत कुमार, प्रिंस सिंह और कक्षा अष्टम के छात्र वेद प्रकाश यादव, प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार,

आयुष राय, अक्षय गिरी, सत्यम यादव, अंशु गौतम, प्रिंस यादव, पीयूष पाठक, सत्यम राय, सत्यम यादव, शिवांश पटेल, शमी प्रधान और समस्त शिक्षक गण सर्व सुश्री साक्षी सिंह, सत्यम सिंह, संतोष कुमार,धनजी दुबे संगीता सिंह,अस्मि कौर,सुशील कुमार सिंह, अनीता उपाध्याय, दीक्षा कुमारी , राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार ने मिलकर टूर्नामेंट का आयोजन किया।































































































