-राजपुर थाना के तियरा बाजार की घटना, सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा
बक्सर खबर। राह चलते उचक्के कहां हाथ साफ कर दें कहा नहीं जा सकता। बुधवार को ऐसी ही घटना राजपुर थाना के तियरा बाजार में हुई। गल्ला व्यवसायी के काउंटर से एक किशोर वय का युवक 70 हजार रुपये निकाल चंपत हो गया। जब गल्ला व्यवसायी को इसकी भनक लगी तो उसे पसीना आ गया। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा तो पता चला एक कम उम्र का युवक गल्ले से रुपये लेकर निकाल रहा है। इसकी सूचना उनके द्वारा राजपुर पुलिस को दी गई।
112 की टीम आई। लेकिन, उसने थाने पर आवेदन देने की सलाह दी। इसके बाद वे चलते बने। पीड़ित व्यवसायी बबन साह के अनुसार वे गल्ले का कारोबार करते हैं। बुधवार की दोपहर एक बजे के लगभग एक महिला और युवती दुकान में आई। वहां पहले से पलदार काम भी कर रहे थे। वहीं पास में एक युवक खड़ा था। इसी बीच वे पानी पीने बाहर गए। मौका देख युवक ने गल्ला खोला और रुपये जेब में रख फरार हो गया। वहां काम करने वालों को भी इसकी भनक नहीं लगी। सीसीटीवी में उसका चेहरा नजर आया है। लेकिन, कोई युवक को पहचान नहीं पा रहा।