सोते रह गए मुखिया जी के घरवाले, बाहर से कुंडी लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवर बक्सर खबर। जिले में लगातार बिगड़ती पुलिसिंग व्यवस्था के बीच चोरी की एक और बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका गांव में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार बेलहरी पंचायत की मुखिया जया देवी के घर में चोरों ने सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मुखिया प्रतिनिधि रवि उपाध्याय ने बताया कि चोर रात के अंधेरे में घर में घुसे और जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे, बाहर से कुंडी लगाकर उन्हें बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने इत्मीनान से घर में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नकदी समेट ली। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इतना ही नहीं, मुखिया के घर के पास स्थित टुनटुन उपाध्याय और बिहारी जी के घरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया। इन दोनों घरों से भी जेवरात व अन्य कीमती सामानों की चोरी की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस तरह एक ही रात, एक ही गांव में तीन घरों से चोरों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ली। घटना की सूचना मिलते ही सिकरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल पर सुराग तलाशने का प्रयास किया। हालांकि अब तक किसी ठोस सफलता की जानकारी नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि इससे पहले 21 दिसंबर की रात जिले के प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से दो चंदन के पेड़ों की चोरी हुई थी। उस मामले में भी डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की थी, लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।





























































































