जीएनएम संस्थान में लैंप लाइटिंग समारोह का आयोजन, छात्राओं ने ली सेवा की शपथ

0
134

विधायक आनंद मिश्र और डीडीसी निहारिका छवि ने छात्राओं का बढ़ाया उत्साह                                       बक्सर खबर। पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में शनिवार को लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरिमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक आनंद मिश्र रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त निहारिका छवि एवं सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान के साथ की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग के बिना क्लीनिकल सेवा अधूरी है। सब-सेंटर से लेकर रिसर्च सेंटर तक नर्सिंग का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल में नर्सों की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने नर्सिंग शिक्षा, प्रशासनिक सुदृढ़ता, क्लीनिकल एवं टीचिंग कार्य में समन्वय पर विशेष बल दिया। प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी ने बताया कि लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य प्रथम वर्ष की छात्राओं को तीन माह का कोर्स पूर्ण करने के बाद क्लीनिकल कार्य हेतु मानसिक एवं व्यावहारिक रूप से तैयार करना है। यह नर्सिंग के आदर्शों, सेवा भावना और नैतिक मूल्यों की याद दिलाने वाला महत्वपूर्ण अवसर होता है।

कार्यक्रम में सत्र 2025–2028 की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नाट्य प्रस्तुति का विषय चिल्ड्रन’स नाइटिंगेल फ्लोरेंस नाइटिंगेल रहा, जिसमें उनके जीवन और नर्सिंग के क्षेत्र में योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। इस प्रस्तुति में अक्स साफी, अंशु कुमारी, मोनी कुमारी, शीतल कुमारी, स्वाति कुमारी, चंचल कुमारी, अर्पणा कुमारी, संजना कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनम कुमारी, रितु कुमारी, अंशु प्रिया, वंदना कुमारी, कुमकुम आभा कुमारी एवं शीला खालको ने विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। नर्सिंग पर आधारित शायरी एवं क्लीनिकल भाव-प्रदर्शन रेशमा खातून ने प्रस्तुत किया, जबकि रोनक कुमारी ने सधे हुए मंच संचालन से पूरे कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया। सत्र 2021–2024 की मेधावी छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान: पूजा कुमारी द्वितीय स्थान: शिवानी कुमारी तृतीय स्थान: पायल वर्मा, सोनम कुमारी, रूपम भारती सांत्वना पुरस्कार: लिपसा कुमारी, स्वाति कुमारी, रूपम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अंजली कुमारी, सोनम सिंह राजपूत। संस्थान में विगत चार वर्षों से कार्यरत प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम को प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों के लिए नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जगती सिंह एवं जग्गू राम को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्थान के डाटा ऑपरेटर मुबारक एवं अशोक कुमार को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here