मंदिर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, अंदर दर्शन करने गया था परिवार

0
1305

-ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास खड़ी थी कार, देखते ही देखते जल गए अरमान
बक्सर खबर। ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़ी कार अचानक धधक उठी। नजारा देख लोग समझ नहीं पाए। ऐसा क्या हुआ जो कार इस तरह जल गई। यह घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे के लगभग की है। पता चला जिस गाड़ी में आग लगी है। वह बलिया (उत्तर प्रदेश) के नंगवा गांव निवासी पंकज कुमार चौरसिया की है। वह परिवार अपनी गाड़ी कर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गया था। तभी अचानक ऐसा हो गया। बाहर का कोलाहल उठता, देख परिवार के लोगों का उधर ध्यान गया तो उन्हें पता चला हमारी की कार जल गई है।

पंकज चौरसिया के अनुसार आज शिवरात्रि पर वह अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आए थे। ऐसे में यह अनहोनी हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया आग लगा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। थाना भी पास में है। वहां से पुलिस टीम मौके पर आई। लेकिन, तब तक कार धू धू कर जल उठी थी। पुलिस ने इसकी सूचना बतौर सनहा दर्ज कर लिया है। कार के अंदर क्या कुछ कीमती अथवा जरूरी कागजात का भी नुकसान हुआ है। इसका ब्योरा सूत्रा नहीं दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here