नगर विकास एवं आवास विभाग की टीम ने शहर में संचालित व निर्माणाधीन आश्रय स्थलों का किया भ्रमण, लाभुकों से की सीधी बातचीत बक्सर खबर। दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में संचालित स्थायी आश्रयस्थलों का नगर विकास एवं आवास विभाग की टीम द्वारा भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। टीम का स्वागत नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने आश्रय स्थलों में संधारित सभी पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा एरिया लेवल फेडरेशन से जुड़ी महिलाओं के साथ आश्रयस्थलों के सुचारु संचालन एवं आयजनक गतिविधियों को लेकर विस्तृत परिचर्चा की। राज्य स्तरीय आश्रय स्थल अनुश्रवण समिति की सदस्या सिस्टर डोरोथी फर्नांडीज एवं परियोजना समन्वयक डॉ. हर्षवर्धन किला मैदान के समीप स्थित स्थायी आश्रय स्थल तथा सोहनी पट्टी वार्ड संख्या–22 में बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान आश्रय स्थल में रह रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में सिस्टर डोरोथी फर्नांडीज ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को रैन बसेरा में अधिक से अधिक आश्रय विहीनों को जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। मौके पर सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, राजमणि गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक संतोष राय, कुमार अविनाश, सीआरपी दीदी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।































































































