अंतिम मिनट के रोमांचक गोल ने बारे को बनाया विजेता

0
48

स्वर्गीय महमूद आलम की स्मृति में आयोजित फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने मेजबान दल सागर को दी मात                                                                    बक्सर खबर। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या और पूर्व खिलाड़ी स्वर्गीय महमूद आलम की स्मृति में एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन दल सागर खेल मैदान में किया गया। फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश के बारे की टीम और मेजबान दल सागर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे हाफ में भी मुकाबला बराबरी का रहा। खेल के समापन के अंतिम मिनट में बारे की टीम ने निर्णायक गोल दागकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।मैच का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को किक मारकर किया।

अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि फुटबॉल का मैदान जीवन की प्रेरणा देता है, जो अंत तक संघर्ष करता है, वही सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने दोनों टीमों के खेल की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह और डॉ दिलशाद आलम ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर राहुल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने का मंच देने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, संतोष भारती, जुल्फकार खान और पंकज उपाध्याय उपस्थित रहे। मैच का सफल आयोजन मोहम्मद सद्दाम, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, दारा सिंह, भोला तिवारी, टीपू सिंह, डब्लू बादशाह, जीतू, अरिफ, शहजाद, सेराज, गोलू ठाकुर सहित अन्य सहयोगियों के प्रयास से संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here