गूगल से नंबर खोजने की भूल पड़ी भारी, एपीके लिंक से उड़ाए गए खाते के पैसे बक्सर खबर। जिले में साईबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाले एक शातिर साईबर अपराधी को साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खाते में ठगी की राशि ट्रांसफर होने के साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद खाते को फ्रीज कर दिया गया है। मामला मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव निवासी सूर्य कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर सामने आया। उन्होंने साईबर थाना को बताया कि उनके भाई की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए डुमरांव स्थित राजेश कुमार सिंह हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट लेने हेतु गूगल से नंबर खोजकर संपर्क किया गया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपॉइंटमेंट के नाम पर व्हाट्सएप से Appointment Booking APK का लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक कर बुकिंग के दौरान मात्र एक रुपये का भुगतान कराया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके दो बैंक खातों से अलग-अलग तारीखों में कुल एक लाख 45 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साईबर थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने इस कांड में शामिल एक साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके खाते में ठगी के 80 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साईबर ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ बिहार के बाहर भी कई राज्यों में साईबर अपराध के मामले दर्ज हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, APK फाइल या कॉल पर भरोसा न करें। हॉस्पिटल, बैंक या किसी भी संस्था से संबंधित जानकारी केवल आधिकारिक माध्यमों से ही प्राप्त करें। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान असीम करमाकर, पिता– स्व. रविन्द्र नाथ करमाकर निवासी– थाना गंगा रामपुर, जिला– दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है।छापेमारी टीम में साईबर थाना के पु.नि. रामरतन पंडित, पु.नि. संजय कुमार सिंह, पु.अ.नि. विकास लायक, पु.अ.नि. अनुपम कुमारी व सशस्त्र बल शामिल रहे।



























































































