इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग26 का समापन, डीडीसी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

0
16

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान                                                बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित इंट्रा कॉलेज खेलकूद-सह-सांस्कृतिक महोत्सव उमंग–2026 का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता की झलक देखने को मिली। समारोह की मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त निहारिका छवि रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर बीडीओ साधु शरण पांडेय उपस्थित रहे। आईएएस निहारिका छवि ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने, आत्मविश्वास एवं अनुशासन के साथ निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और समर्पण से आगे बढ़ने वाले युवा ही राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य गढ़ते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते हैं तथा शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। समारोह में खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन के दौरान गेम्स कोऑर्डिनेशन एवं प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। पूरे आयोजन का सफल संचालन महाविद्यालय के गेम कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेश कुमार एवं मोहम्मद अहमद के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह का समापन संस्थान के सह प्राध्यापक डॉ. आरएन यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here