पैक्स की अनियमितताओं से त्रस्त किसान, सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
261

धान खरीद में लक्ष्य कटौती, धीमी प्रक्रिया और बिचौलियों की मनमानी से किसानों को भारी नुकसान                          बक्सर खबर। ब्रह्मपुर प्रखंड में पैक्स के माध्यम से हो रही धान खरीद में गंभीर अनियमितताओं और किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर समाजसेवी शैलेश ओझा एवं भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी ने सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीद की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए तत्काल सुधार की मांग की गई। नेताओं ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा गलत उत्पादन रिपोर्ट भेजे जाने के कारण सरकार ने धान खरीद के लक्ष्य में कटौती कर दी है। इस लक्ष्य कटौती को पैक्स प्रबंधन ने बहाना बनाकर धान खरीद की रफ्तार बेहद धीमी कर दी है। पैक्स यह कहकर किसानों पर दबाव बना रहे हैं कि लक्ष्य सीमित है, जिससे किसान जल्दबाजी में उनकी शर्तों पर धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

धान खरीद में देरी और पैक्सों द्वारा खरीद से इनकार किए जाने के कारण किसान व्यापारियों के हाथों औने-पौने दामों पर धान बेचने को विवश हैं। जहां सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है, वहीं किसान 1500 से 1650 रुपए प्रति क्विंटल में फसल बेचने को मजबूर हो रहे हैं। पैक्स 17 प्रतिशत से अधिक नमी का हवाला देकर भी धान खरीदने से मना कर रहे हैं। ज्ञापन में धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने, खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने तथा बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने पूरे मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते हुए धान खरीद में तेजी लाने और छोटे किसानों से भी प्राथमिकता के आधार पर खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here