जिला युवा उत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी और लोकनृत्य दोनों में जीता पहला स्थान बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में एमपी उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कमाल कर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी और समूह लोकनृत्य दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया। अब चयनित छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। गुरुवार को विद्यालय में आयोजित चेतना-सत्र के दौरान प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार सिंह ने विजेता छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्राओं की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का नतीजा है।
उन्होंने विशेष रूप से शिक्षक रजनीश पाठक, अनूप कुमार, तमन्ना प्रवीण और सुमन कुमार के योगदान की सराहना की।विज्ञान प्रदर्शनी में बबली कुमारी को बीडीडी स्टिक मॉडल बनाने के लिए प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि समूह लोकनृत्य में शुभद्रा कुमारी, शिवानी कुमारी और जुही कुमारी की तिकड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के कई शिक्षक- पुरुषोत्तम पांडेय, पवन यादव, गोविंद जी, नुजहत फातिमा, सूची कुमारी, विनोद चौबे, अनीता, रोशनी, श्वेता राय, मृदुला कुमारी, गीता, अनू, अंजू, रुबी कुमारी, नीता कुमारी, नरेन्द्र दूबे, बबीता कुमारी, रंजना जी, अशोक जी, दीपक रंजन और शैल कुमारी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने छात्राओं की इस सफलता पर खुशी जताई और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।



























































































