विवेक कुमार की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ से मिली बड़ी जीत बक्सर खबर। स्थानीय किला मैदान में चल रहे टी20 क्रिकेट लीग में बुधवार को बक्सर सुपर किंग और राजपुर सुपर जॉइंट्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में बक्सर सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बक्सर सुपर किंग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 165 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के स्टार बल्लेबाज विवेक कुमार ने दमदार 62 रन की पारी खेली। उनके अलावा मनीष ने ताबड़तोड़ 50 रन और सौरभ साहनी ने 19 रन जोड़े। पारी में 30 अतिरिक्त रन भी शामिल रहे। राजपुर सुपर जॉइंट्स के लिए आफताब और कृष्ण को एक-एक विकेट मिला।
166 रन का पीछा करने उतरी राजपुर सुपर जॉइंट्स की टीम 19.3 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान पीयूष पांडे ने जिम्मेदाराना 51 रन की पारी खेली, जबकि शिवम चांद ने 23 रन बनाए। आसिफ, कुलश्रेष्ठ, चिराग और आफताब ने 9-9 रन का योगदान दिया। टीम को 33 अतिरिक्त रन भी मिले, लेकिन जीत से 12 रन दूर रह गए। बक्सर सुपर किंग की ओर से शुभम, सौरभ और सचिन ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अनुज और शुभम पांडे को एक-एक सफलता मिली। 62 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले बक्सर सुपर किंग के विवेक कुमार को मैच का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका पंकज वर्मा और अभिषेक कुमार ने निभाई। फाइनल मुकाबला बक्सर सुपर किंग और किंग्स इलेवन चौसा के बीच बहुत जल्द खेला जाएगा, जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।































































































