रोटरी सहेली के स्थापना दिवस पर छाया नारी शक्ति का जलवा

0
40

डॉ. दिलशाद आलम की अध्यक्षता में ऐतिहासिक 21वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया                        बक्सर खबर। शहर के सिविल लाइन स्थित रोटरी सहेली सेंटर के 21वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष व शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम ने इस वर्षगांठ को ऐतिहासिक और स्मरणीय बताते हुए कहा कि आज की लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, चाहे वह शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियां हों या विज्ञान का क्षेत्र।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर लड़कियों ने शानदार नृत्य, अभिनय और गायन से दर्शकों का मन जीत लिया। पलक की प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। कम उम्र में सांभवी सौम्या ने बेहतरीन टैलेंट दिखाते हुए दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। अंकिता और पायल ने भी मंच पर अपनी मौजूदगी का शानदार परिचय दिया। गायन ने में गुड्डू पाठक, ख्वाजा उमेश और शिवम् कश्यप ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही डॉ. दिलशाद आलम और डॉ. सीएम सिंह ने भी अपनी सुरमयी प्रस्तुति से महफिल में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संयोजन और उद्घोषणा दीपक अग्रवाल ने संभाली, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल कुमार द्वारा दिया गया।

फोटो – रोटरी सहेली के वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ सीएम सिंह, डॉ दिलशाद आलम व अन्य

कार्यक्रम में रोटरी के सचिव एसएम साहिल, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप जायसवाल रोटेरियन आशीष गुप्ता, सुनील, परशुराम, सौरभ तिवारी, रोट्रैक्ट टीम से राहुल बाबू, प्रिंस बाबू और आशीष जायसवाल मौजूद रहे। रोटरी परिवार ने इसे जिले के लिए एक स्मरणीय दिन बताया और कहा कि आने वाले वर्षों में भी रोटरी सहेली सेंटर समाजहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here