इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने लिया नशामुक्त जीवन का संकल्प

0
61

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा युवा ही देश का असली आधार                                        बक्सर खबर। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियांत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम और संकल्प समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा समाज में नशामुक्त वातावरण तैयार करना था। कार्यक्रम की अगुवाई महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने की। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति की क्षमता और भविष्य दोनों को छीन लेता है। नशा न सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी गहरी चोट देता है। प्राचार्य ने छात्रों को संदेश दिया कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इससे बचने की प्रेरणा दें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है। युवा पीढ़ी जागरूक होगी, तभी नशामुक्त भारत का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नशामुक्त जीवन शैली अपनाने का संकल्प लिया। पूरे आयोजन में कॉलेज समुदाय की सक्रिय सहभागिता दिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here