सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, अफवाहों पर तुरंत होगी कार्रवाई

0
172

विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुआ सोशल मीडिया निगरानी प्रोटोकॉल                                                  बक्सर खबर। विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया निगरानी एवं प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल जारी किया है। इसके तहत अब फेसबुक, एक्स, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप समेत सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखी जाएगी। जिला स्तर पर डीएम और एसपी के नेतृत्व में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम गठित की जाएगी, जबकि राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग की टीम निगरानी करेगी।

प्रोटोकॉल के मुताबिक किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर पहली प्रतिक्रिया एक घंटे के भीतर और विस्तृत प्रतिक्रिया दो घंटे के भीतर दी जाएगी। जिला स्तर के मामलों पर डीएम या एसपी के आधिकारिक हैंडल से जवाब आएगा, वहीं राज्य या राष्ट्रीय स्तर के मामलों पर क्रमशः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग के आधिकारिक हैंडल से प्रतिक्रिया दी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे तक निगरानी रिपोर्ट तैयार कर साझा की जाए, ताकि चुनाव के दौरान पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here