काली मंदिर पोखरा की घटना, चार साथी बचे, एक की मौत बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में मूर्ति विसर्जन का जश्न मातम में बदल गया। गांव के काली मंदिर पोखरा में डूबने से शशि भूषण गुप्ता के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोखरे में कुल पांच युवक डूबने लगे थे, जिनमें से चार को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन रोहित को नहीं बचाया जा सका।
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में गहन शोक छा गया और मृतक के घर मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।