सर्पदंश से 14 वर्षीय सूरज की गई जान, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बक्सर खबर। जिले के केसठ गांव में सर्पदंश की दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के ही 14 वर्षीय सूरज कुमार, पिता मंतोष तुरहा को अचानक कोबरा सांप ने डस लिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूरज को गंभीर हालत में प्रताप सागर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां पहुंचते ही उसे एंटी-वेनम के कई इंजेक्शन लगाए गए, लेकिन जहर तेजी से शरीर में फैल चुका था। करीब एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सूरज ने दम तोड़ दिया। किशोर की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।