दस हजार से ज्यादा अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा में होंगे शामिल 

0
536

मोबाइल और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध, 21 केंद्रों पर 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू                                बक्सर खबर। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में होगी। इसके लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 10,236 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। लेकिन सुबह 11:00 बजे के बाद किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हर कक्ष में 24 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक तैनात किए गए हैं ताकि नकल की कोई गुंजाइश न रहे। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन और पेजर जैसे सभी उपकरणों पर पूरी तरह रोक रहेगी। प्रशासन ने इम्परसोनेशन और कदाचार रोकने के लिए होटलों, लॉज और आसपास के इलाकों पर भी निगरानी बढ़ा दी है। बक्सर अनुमंडल में कुल 15 परीक्षा केंद्रों सहित जिले के सभी केन्द्रों के आसपास 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा पूरी तरह वर्जित रहेगा। केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मी और यातायात व्यवस्था को छूट मिलेगी। परीक्षा अवधि में साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी और यहां तक कि चाय-नाश्ते की दुकानें भी बंद रहेंगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दंडाधिकारी की तैनाती होगी। वहीं, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है। परीक्षा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए 06183-222154 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी साइबर टीम लगातार नजर रखेगी। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा पूरी तरह नकलमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, जिसमें छह महीने की जेल या दो हजार रुपये जुर्माना तक का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here