पूरे राज्य में 14वीं रैंक, स्टार्टअप की उड़ान भरने को युवा तैयार बक्सर खबर। स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार आईडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। जिले के लिए गौरव की बात यह रही कि बिहार के 38 जिलों में से यहां से 580 विद्यार्थियों ने बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें बक्सर जिला ने पूरे राज्य में 14वीं रैंक हासिल की। इस मौके पर प्रशांत गौतम और नीरज कुमार साहू नामक दो छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्हें पहले ही सरकार द्वारा 10 लाख का सीड फंड मिल चुका है। प्रशांत का स्टार्टअप राजगऊ रेपिडोटेक प्रा. लि. वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित है। नीरज का स्टार्टअप वीरोपोनिक प्रा. लि. वर्टिकल फार्मिंग में केसर उत्पादन पर काम करता है। दोनों ने मंच से अपने प्रेरणादायी अनुभव साझा किए और छात्रों को स्टार्टअप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय और मुख्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र की प्रोजेक्ट ऑफिसर ज्योत्सना एवं प्रोजेक्ट मैनेजर मृणाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं, डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं स्टार्टअप सेल के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप के महत्व और उसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज का युवा अपने आइडिया से न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकता है, बल्कि समाज में बदलाव का वाहक भी बन सकता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय ने छात्रों से अपील की कि वे कॉलेज के चार वर्षों के दौरान ही स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अच्छे और चयनित आइडिया को 10 लाख रुपये तक का सीड फंड दिया जाता है।

कार्यक्रम में महदह गांव के समाजसेवी अरुण कुमार सिंह और 25 से अधिक जीविका दीदियों की भागीदारी रही। दीदियों ने अपने अनुभव साझा कर छात्रों को प्रेरणा दी कि मेहनत, लगन और नवाचार से हर सपना साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम के संचालन में कॉलेज के स्टार्टअप नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव का विशेष योगदान रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को हर स्तर पर गाइड किया और उनके आइडियाज को आगे बढ़ाने में मदद की।