अनुपस्थित पदाधिकारियों पर जताई नाराजगी, मनरेगा और पीएम आवास पर उठे सवाल बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड सभागार में गुरुवार को कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अहम बैठक हुई। अध्यक्षता समिति प्रमुख श्री भगवान सिंह ‘त्यागी’ ने की। बीडीओ लोकेंद्र यादव ने बैठक का संचालन किया। बैठक में आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी नदारद रहे, जिनमें अंचल अधिकारी और कृषि पदाधिकारी प्रमुख रहे। बैठक के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि अतीत भुलाएं, पर आगे लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विभागों में औचक निरीक्षण की चेतावनी भी दी गई।
मनरेगा के तहत पोखरों की खुदाई तो हुई, लेकिन पानी कहीं नहीं दिखा। इसके बदले चक रोड के कच्ची सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। डुमरांव नगर परिषद द्वारा मझवारी मेला के पास सड़क किनारे कचरा डंपिंग पर नाराजगी जताई गई और थाना अध्यक्ष को तत्काल रोक के निर्देश दिए गए। पीने के पानी, बिजली, सड़क अतिक्रमण, शौचालय निर्माण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। केशवपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की अधूरी सप्लाई पर विभाग की खिंचाई हुई। पीएम आवास योजना की फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही लिस्ट जारी करने की जानकारी दी गई। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे, सिवाय अनुपस्थित अधिकारियों के, जिनकी गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े हुए।