———युवा और महिला मतदाताओं पर विशेष फोकस बक्सर खबर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्वाचक सूची के अद्यतीकरण, ईवीएम/वीवीपैट की जांच, बीएलए की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीएम ने बताया कि 19 अप्रैल से 18 मई तक नामांकन, विलोपन और संशोधन के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। अब 1 जनवरी के अलावा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे 17-19 आयु वर्ग के युवाओं व महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल कराने में सहयोग करें। बीएलए प्रविष्टि के लिए नया पोर्टल (https://ele.bihar.gov.in/blareport/) शुरू किया गया है। ईवीएम/वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 31 मई से 11 जून तक होगी। इस दौरान राजनीतिक दलों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने की अपील की।