सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग, जगह-जगह हुआ स्वागत बक्सर खबर। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर परिवर्तन सांस्कृतिक मंच (परिक्षेत्र), पिछड़ा-अति पिछड़ा जागृति मंच तथा आंबेडकर बाल युवा संघ जलालपुर समहुता के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत बाबा साहब के तैल चित्र के साथ थाना मोड़ से हुई, जो चांदनी चौक, मेन रोड व मुख्य बाजार होते हुए अमरपुर गांव स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल तक पहुंची। यात्रा के मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के अंत में यह जनसभा में तब्दील हो गई, जिसमें सामाजिक न्याय, समानता और बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर शिक्षक हरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, सुरेंद्र सिंह, पूर्व उपप्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।