-तीन दिन में जिले की सभी पंचायतों का सौ प्रतिशत सत्यापन करने का निर्देश
बक्सर खबर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसका आदेश नवंबर में ही जिले को प्राप्त हुआ था। अब इस कार्य को पूरा करने के लिए जिले में तीन दिनों को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने कृषि विभाग को निर्देश दिया है। किसानों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाएं। प्रखंडवार पंचायतों का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है।
इसकी जानकारी संबंधित किसान अपने किसान सलाहकार अथवा कृषि समन्वयक से भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस अभियान से जुड़े विभागीय कर्मियों के लिए कठोर आदेश जारी किया गया है। सबको इस बात का ध्यान रखना है। किसी भी पंचायत में कोई आवेदन शेष नहीं रहना चाहिए। सबका सत्यापन, आधार अपडेट व अन्य जरूरी कार्य पूरे हो जाने चाहिएं। नीचे सूची संलग्न है, उसका अवलोकन आप कर सकते हैं।