– रात 8 से सुबह 4 बजे तक परिचालन का निर्देश
बक्सर खबर। बिहार में जारी उपद्रव को देखते हुए दानापुर – दीनदयाल रेलखंड पर दिन में 21 जून तक ट्रेने नहीं चलेंगी। हाजीपुर रेल मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार रात 8:00 बजे से 4:00 बजे सुबह तक परिचालन होगा। लेकिन दिन में उनके आवागमन की अनुमति नहीं होगी। इसकी वजह से स्टेशन पर आज रविवार को लॉकडाउन सा नजारा देखने को मिला।
जो हालात है उनको देखते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है। ट्रेने रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह दूसरी तरफ पुलिस ने रविवार को भी काफी सतर्कता बरती। प्रशासनिक अधिकारी पूरे जिले में गस्त करते देखे गए। स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती गई। हालांकि दिन में माल गाड़ियों के चलने की सूचना है। स्टेशन से गुजरती हुई कुछ ट्रेनें भी देखी गई।































































































