एमपी हाई स्कूल का 138वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

0
379

पूर्व छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का हुआ सम्मान, शारदा सिन्हा के गीतों ने बांधा समा                                     बक्सर खबर। शहर के ऐतिहासिक एमपी हाई स्कूल में सोमवार को पहली बार विद्यालय का 138वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ वर्तमान छात्र-छात्राएं बल्कि विभिन्न राज्यों से लौटे पूर्व छात्र-छात्रा और सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल हुए।समारोह का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य दयाशंकर सिंह और एसडीएम अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर 90 वर्षीय पूर्व प्राचार्य दयाशंकर सिंह का विशेष सम्मान किया गया और सभी ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थापना दिवस की सबसे खास बात रही कि कार्यक्रम में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के सुपुत्र अंशुमान सिन्हा बतौर अतिथि पहुंचे। पूरे कार्यक्रम के दौरान शारदा सिन्हा के प्रसिद्ध भजन और छठ गीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा। छात्राओं ने उनके गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिस पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि एमपी हाई स्कूल का गौरवशाली इतिहास है और हम सब मिलकर इसे राज्य का सर्वोच्च विद्यालय बनाने की दिशा में काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्यों, सेवानिवृत्त शिक्षकों और पूर्व छात्रों को शॉल, पुस्तक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं प्रिया कुमारी, प्रियांशु सुमन, मुस्कान, चांदनी, आलिया, शिवानी, अंशिका, निशा, राजनंदनी समेत अन्य ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में शारदा सिन्हा के गीत सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने।

फोटो – स्थापना दिवस समारोह में शामिल अतिथि, पूर्व शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अन्य

समारोह में एसडीएम अविनाश कुमार, एसटीसी आदित्य कुमार, डीईओ संदीप रंजन, पूर्व प्राचार्या विनीता पाल, डॉ सीएम सिंह, डॉ. तनवीर अहमद फरीदी, डॉ. शैलेश कुमार राय, प्रदीप पाठक, दीपक पांडेय, डॉ श्रवण तिवारी, अखिलेश पाण्डेय, अवधेश कुमार, हर्षिता, बबीता कुमारी, महिमा कुमारी, रजनीश पाठक, अनूप कुमार, रोशनी कुमारी, पुरुषोत्तम पांडेय, पवन यादव, बैकुंठ कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, तान्या परवीन, नीता कुमारी, अनिता कुमारी, गीता, सरोज पांडेय, गोविंद कुमार, सुमन कुमार, विनोद चौधरी, नागेंद्र प्रताप, रंजना कुमारी, मधु, श्वेता राय, अनु कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here