रामनवमी पर बिना लाइसेंस के नहीं निकलेगा कोई भी जुलूस : डीएम

0
406

– पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग
बक्सर खबर। रामनवमी का उत्सव 31 मार्च को मनाया जाना है। त्योहार के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल के द्वारा शनिवार को समाहरणालय में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने कहा कि कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जाएगा। जुलूस का लाइसेंस थाना स्तर पर दिया जाना है। वहीं से रुट भी निर्धारित किया जाएगा। बैठक में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे दिए गए दायित्वों के अतिरिक्त अपने अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाएंगे।

रामनवमी की बैठक में शामिल लोग व पदाधिकारी

सभी संबंधित थानाध्यक्ष को जुलूस के दौरान गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करने एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर इसका पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। रामनवमी पर्व पर 54 स्टैटिक को-आर्डिनेटर एवं पुलिस पदाधिकारी, 24 सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पांच गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा आठ सुरक्षित पदाधिकारी, को-ऑडिनेटर, दंडाधिकारी आदि की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

बक्सर एवं डुमरांव में तैनात रहेगी दंगा पार्टी
बक्सर खबर। बैठक में परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, को वज्र वाहन के साथ दंगा पार्टी के दो दल बक्सर मुख्यालय और डुमरांव में तैनात रहेंगे। वहीं, अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि मॉडल थाना बक्सर एवं डुमरांव थाना में एक-एक अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखेंगे, जो संबंधित एसडीओ के निदेशानुसार कार्य करेंगे।
29 से 31 मार्च तक निर्वाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को 29 से 31 मार्च तक विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उधर, सिविल सर्जन को जिला अस्पताल के साथ सभी पीएचसी में चिकित्सक एवं पर्याप्त मात्रा में दवा तैयार रखने तथा बक्सर एवं डुमरांव में एंबुलेंस तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here