—–09 जून को लगेगा पीएम अप्रेंटिसशिप/नियोजन मेला बक्सर खबर। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून को एक दिवसीय पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला/नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश की नामी-गिरामी कंपनियां भाग ले रही हैं, जो आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करेंगी।
भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां Tata Motors, Jamshedpur (QUESS के माध्यम से),Mother-son Automotive Technology Pvt. Ltd., अहमदाबाद (गुजरात),Varun Beverages (Pepsi Company), डुमरांव,L&T Construction, बक्सर। यह पूरा मेला पूर्णतः निःशुल्क है और विशेष रूप से आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का शानदार मौका है।आईटीआई के प्राचार्य ने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस नियोजन मेले में जरूर शामिल हों और रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। नियोजन मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:आधार कार्ड, पैन कार्ड,बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो,आईटीआई/10+2 या अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति
स्थान: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बक्सर, समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
Whatsapp group nhi hai kya buxar news ka