-तीन दिवसीय मेले में होंगे शामिल
बक्सर खबर। तकनीकि पर आधारित खेती का प्रशिक्षण लेने 110 युवा किसान शनिवार को सबौर (भागलपुर)रवाना हुए। जहां वे बिहार कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान मेला में भाग लेंगे। कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा उन्हें वहां सरकारी खर्च पर भेजा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानन्द चक्रवर्ती एवं आत्मा के परियोजना निदेशक राजेश प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उनके काफिले को रवाना किया गया। कृषि पदाधिकारी ने कहा आप सभी वहां से प्रशिक्षण लेकर आएं और अपने बीच के किसानों को उससे अवगत कराएं।
विभाग के अनुसार 20 फरवरी से 22 फरवरी तक वहां युवाओं के लिए सशक्तिकरण मेला का आयोजन किया गया है। कृषको के सुविधा हेतु टीम लीडर के तौर पर आत्माकर्मी सियानंद सिंह, राम नारायण त्रिवेदी तथा दीपक कुमार यादव को नामित किया गया है। दल रवानगी के मौके पर प्रभारी उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय, आत्माकर्मी समेत विभिन्न प्रखंडो से प्रगतिशील कृषक मनीष कुमार, सुनील कुमार, शैलेन्द्र सिंह, ब्रम्हा राय, बृजमोहन सिंह, उमेश चौबे, दुर्गा शंकर चौबे, गंगा सागर, रामयश राम, अजित कुमार, शंकर दयाल सिंह, मुकेश चन्द्र सिंह, श्री भगवन सिंह, प्रकाश राजभर, दिलीप कुमार सिंह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, रामा प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।