‌‌‌कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0
102

-रोटरी समेत सामाजिक संगठनों ने किया पुष्प अर्पित
बक्सर खबर। कारगिल विजय दिवस के मौके पर मंगलवार की शाम शहीद स्मारक कमलदह सरोवर में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश के लिए बलिदान देने वालों को नमन किया। हालांकि इस मौके पर प्रशासनिक प्रयास नहीं दिखा। लेकिन, रोटरी क्लब के द्वारा भी दोपहर के वक्त एक कार्यक्रम इसी स्थान पर आयोजित किया गया था। सूचना के अनुसार देर शाम शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शहीद स्मारक पहुंचे और कैंडल जलाकर वीरों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान भाजपा नेता सुशील राय, सौरभ तिवारी, सौरभ चौबे, श्रवण तिवारी, दुर्गेश उपाध्याय, पप्पू राय आदि लोग वहां उपस्थित हुए। इस दिवस पर पाठकों को हम बता दें कि 23 वर्ष पहले 26 जुलाई 1999 को विजय दिवस मनाया गया था। दो माह तक चले कारगिल युद्ध में पांच सौ जवानों ने अपनी कुर्बानी दी थी। तब उस ऑपरेशन का नाम विजय दिया गया था। उसी को लेकर वाजपेयी सरकार ने सभी जिलों में शहीद स्मारक बनाने का आदेश दिया था। जिसके तहत अपने यहां भी कमलदह सरोवर के मध्य यह स्मारक बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here