निर्देशों की धज्जियां उड़ाते मिले दुकानदार

0
762

-दो दिन में आदेश की अनदेखी, होनी है प्रशासनिक समीक्षा
बक्सर खबर। कोविड के संक्रमण को कम करने के लिए प्रशासन ने दो दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। शनिवार और रविवार को सभी दुकानें बंद रखनी है। यह आदेश नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंड मुख्यालयों के लिए है। जिससे भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके। डीएम के आदेश के बाद यह पहला सप्ताह है। जिसमें दो दिन की बंदी होगी। इसके अलावा कुछ के लिए दो दिन और चार दिन का समय भी निर्धारित किया गया है। जो आवश्यक सेवा से बाहर हैं।

लेकिन, आदेश के दूसरे दिन ही नियमों की धज्जियां उड़ाने की शिकायत मिली। पीपी रोड से लगी कपड़ा मंडी में कई दुकानें खुली थी। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन रोड में अंबेडकर चौक के पास भी कपड़े, फर्नीचर एवं अन्य सभी दुकानें खुली थी। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की। ए एसडीएम कपड़ा मंडी में दाखिल हुए। ऐसी दुकानों को दो दिन के सील कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड की डेली रिपोर्ट

लेकिन, शाम छह बजे तक स्टेशन रोड की अन्य दुकानें खुली रहीं। आप जाने लें। प्रशासन ने दो दिन पहले ही बंदी का रोस्टर जारी कर दिया है। जिसके बारे में जानने के लिए आप यहां दी गई खबर को पढ़ सकते हैं। वैसी दुकानें जिनका सूची में नाम नहीं है। वे मंगलवार और गुरुवार को खुला करेंगी। जिसमें कपड़ा और जूते की दुकानें शामिल हैं। इसके साथ आप यह भी जान लें। प्रशासन प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करेगा। लोगों का सहयोग मिला तो इसमें ढील भी मिलेगी।
जाने किस दिन खुलेंगी कौन दुकानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here