-रक्षाबंधन के दिन मनाया जाता है उत्सव
बक्सर खबर। रक्षाबंधन के दिन डुमरांव नगर में स्थित मां डुमरेजनी की वार्षिक पूजा मनाई जाती है। यह वह मंदिर है, जिसके नाम पर बक्सर के दूसरे अनुमंडल का नाम कभी डुमरांव पड़ा था। शुक्रवार को रक्षा बंधन उत्सव के साथ पूजा भी संपन्न हुई। इस वजह से पूरे दिन डुमरांव में चहल पहल का नजारा देखने को मिला। लोग दर्शन पूजन को जाते रहे और जयकारे लगाते रहे।
जिससे वहां का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। दोपहर बाद तो यहां मेले जैसा नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं के साथ छोटे-छोटे बाल गोपाल भी इसमें शामिल थे। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखा। लोगों ने बताया इन्हें नगर देवी के नाम से भी जाना जाता है। दूसरे प्रदेशों में नौकरी करने वाले लोग भी छुट्टी लेकर इस पूजा में शामिल होने के लिए डुमरांव आते हैं।