बक्सर खबर। वित्तीय वर्ष का अंतिम माह चल रहा है। अगर आपको बैंक का काम होतो उसे जल्द निपटा लें। क्योंकि आने वाले सप्ताह में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। वैसे हम अवकाश की करें तो कई राज्यों में 25 तारीख को भी अवकाश है। एक दिन बाद 27 को बैंक संगठनों की हड़ताल है। 28 को माह का चौथा शनिवार और 29 को रविवार।
30 और 31 को बैंक वाले मोटी रकम देना नहीं चाहते। 1 अप्रैल को बैक का क्लोजिंग। ऐसे में ग्राहकों को तिथियों का ध्यान रखना होगा। नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि मार्च के माह में सरकारी लेनदेन का बोझ भी बैंकों पर रहता है। इस समस्या से निपटने का यही रास्ता है। समय रहते काम पूरा कर लिया जाय।



































































































