-आस-पास के गांव के लोग भी करा सकते हैं स्वास्थ्य जांच
-यक्षमा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पहुंची है विशेष टीम
बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के शुक्रवलिया गांव में यक्षमा उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी मेडिकल भान पहुंची हुई है। रविवार को ही यह टीम गांव में पहुंच गई। साथ ही गांवों वालों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी। वैसे तो इस टीम के पास रक्त जांच से लेकर हर तरह की व्यवस्था है। लेकिन, इसमें टीवी की जांच का विशेष इंतजाम है।
अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे मुफ्त दवा के साथ उपचार चलने तक पांच सौ रुपये प्रति माह देने का भी प्रावधान है। इसके लिए विधिवत मरीज का डाटा बेस तैयार होगा। चिकित्सकीय उपकरणों व व्यवस्थाओं से लैस वाहन सोमवार को भी शुक्रवलिया गांव में रहेगा। इस दौरान आस-पास के गांव के लोग वहां पहुंचकर आसानी से उच्च तकनीक से जांच करा सकते हैं। लोगों के पास फिलहाल एक दिन का और मौका है।
जिस किसी को टीवी जैसी बीमारी है, तो वह यहां जाकर अपनी मुफ्त जांच व उपचार करा सकता है। क्योंकि यह लैब परिवार कल्याण राज्य मंत्रालय द्वारा भेजा गया है। इस ने रविवार को जो जांच की। उसमें दो लोग टीवी से प्रभावित पाए गए। इस दल में मो. आरिफ, अमरेन्द्र, रौशन, दीनदयाल, आशीष आदि शामिल हैं।