-परिजन भी हैरान, कैसे हुई मौत, पुलिस कर रही जांच
बक्सर खबर। नहर में गांव के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। किसी पैंतीस-चालीस वर्ष के व्यक्ति का शव एयार नहर में पड़ा है। यह इलाका आरा जिला के अगिआंव बाजार थाना की सीमा में आता हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और उसकी तलाशी ली तो पास से एक मोबाइल फोन व डायरी मिली। जिसके आधार पर उसकी पहचान राजेश पासी (38) पुत्र स्व पारस पासी, ग्राम सोनवर्षा थाना नावानगर, जिला बक्सर के रूप में हुई।
देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि नहर में डूबने से उसकी मौत हुई है। यह वाकया रविवार सुबह का है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। चचेरे भाई भरत चौधरी के अनुसार वह मजदूर था और पटना स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के साथ काम करता था। एक सप्ताह पूर्व गांव आया था। शनिवार की सुबह 10 बजे वह पटना जाने के लिए घर से निकला था। इस बीच क्या हुआ यह उन्हें पता नहीं।
सूचना मिलते ही परिजन गांव से आरा पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ और शव उन्हें सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार राजेश तीन भाई और दो बहनों में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां दौलातो कुंवर, पत्नी रेखा देवी और पुत्री दुर्गा कुमारी है। उसके अचानक चले जाने से परिवार सदमे में आ गया है।