बक्सर खबर । एक ऐसी बीमारी जो लोगों के लिए जानलेवा है। थैलेसीमिया जिससे रक्त कणों की कमी होने लगती है। दो वर्ष की मासूम बच्ची अनुष्का को यही बीमारी है। उसकी मां आज बुधवार को बक्सर ब्लड बैंक पहुंची। उसे ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। लेकिन, उसके पास कोई डोनर नहीं था। यह संदेश बक्सर खबर तक पहुंचा। हमने अपने पेज पर वह सूचना जारी की। बहुत से लोग संपर्क में आए। लेकिन, सबसे पहला फोन पीपी रोड से चौधरी विनय का आया।
उन्होंने कहा मेरा दोस्त दीपू सिंह इसके लिए तैयार है। बच्ची और उसके परिवार वाले कहां है। हमने बताया वे लोग रक्त बैंक में बैठे हैं। दोनों युवक वहां तुरंत पहुंचे। सिविल लाइन के दीपू ने बच्ची के लिए रक्तदान किया। नोखपुर गांव से आई उसकी मां ने रक्तदान करने वालों को धन्यवाद दिया। बक्सर खबर ने भी इन युवाओं को धन्यवाद दिया। जिन्होंने समय रहते बच्ची की मदद की।


































































































