बक्सर खबर : गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जिले के शिक्षक नेता रामावतार पांडेय ने शनिवार को नामांकन कर दिया। उनका साथ देने के लिए प्रदेश के प्राथमिकी शिक्षक संघ अध्यक्ष से लेकर अन्य शिक्षक संगठन के नेता गया पहुंचे। सूत्रों की माने तो लौटते समय जगह-जगह जिला व प्रखंड स्तर पर शिक्षक संघ द्वारा उनका अभिनंद भी किया गया।
रविवार को उनका काफिला बक्सर पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारे दल के प्रत्याशी के रुप में आरा के रहने वाले पूर्व एमएलसी अजय सिंह इस सीट से नामांकन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी घोषणा कर दी है।

































































































