बक्सर खबर: दुकान की ताला तोड़ लाखों की चोरी घटना सामने आयी है। मामला सिमरी थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दुरी पर स्थानीय बजार में घटी है। सुत्रो के अनुसार इलाहाबाद बैंक के नीचे रामजी केशरी का किराना दुकान जिसका सोमवार की देर रात तालातोड़ कर 1.25 लाख नगदी के अलावा कई किमती समान ले उड़े है। इस घटना के बाद व्यवसायी दहशत में है। क्योंकि चोर-चोरी करते रहे और पुलिस का पता नही। व्यवसायीयों का कहना है कि पुलिस अगर गस्ती करती तो यह घटना नही होता है।
































































































