बक्सर खबर। जिले में विधि व्यवस्था का हाल कैसा चल रहा है। क्या यहां की टीम बेहतर काम कर रही है? यह प्रश्न मीडिया के लोगों ने शुक्रवार को डीआइजी विनय कुमार से पूछा। उन्होंने कहा यहां की टीम बेहतर काम कर रही है। सिस्टम को और चुस्त व प्रभावी बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है। इन नपे-तुले शब्दों में उन्होंने बात की। इसके बाद जुट गए समीक्षा में।
उनके आगमन को देखते हुए जिले भर के थानेदारों को पहले से ही कप्तान के कार्यालय में बुला लिया गया था। एसपी राकेश कुमार व तीनों डीएसपी वहां मौजूद थे। इस बीच पता चला कि पुलिस स्थापना के एडीजी भी यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अगले दिन आई जी पटना नैयर हसनैन खां भी पहुंच रहे हैं। अर्थात आने वाले एक दो दिनों में पुलिस महकमें भी बेचैनी का आलम रहेगा।





























































































