बक्सर खबर : नगर कोतवाल का नाम दयानंद प्रसाद है। मंगलवार की शाम शहर के मुआयने पर निकले। बाजार समिति रोड़ में उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखा। उसे दौड़ा कर पकड़ा तो उसके पास से पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू पांडेय (26), पिता केश्वर पांडेय, आदर्श नगर कलेक्टेरिएट रोड बक्सर बताया। असलहे के साथ गिरफ्तार यह युवक पहले भी जेल जा चुका है।
यह जानकारी पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। कार्यालय कक्ष में आयोजित पीसी में एसपी ने कहा यह अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। शाम 6 : 15 के लगभग कोतवाल जब उस इलाके से गुजर रहे थे। उसी दरम्यान यह युवक होमगार्ड कैंप परिसर के पास दिखा। पुलिस को देखते ही यह भागने लगा। उसे बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा। तलाशी में कमर के छीपाकर रखी पिस्तौल बरामद हुई। जिसमें दो गोलियां लोड थी।



































































































