बक्सर खबर। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। सोमवार को समाहरणालय गेट के पास से ओम प्रकाश मिश्रा की बाइक अपराधियों ने चुरा ली। यह वाकया दोपहर बारह से एक बजे के बीच हुआ। यूपी नंबर की यह बाइक खड़ा कर अभिषेक कुमार मिश्रा समाहरणालय गए थे। बाहर आए तो देखा की सीडी डिलक्स बाइक चोरी हो गई है। इसकी सूचना उन्होने नगर थाने में दी है। सूचक ने बताया कि वे लोग सिमरी थाना के धनंजयपुर गांव के रहने वाले हैं।






























































































