बीएमपी 04 में एमपीटीसी कैंप सहित डुमरांव में सात व इटाढ़ी में छह मिले पाॅजिटिव

1
4059

बक्सर खबर: डुमरांव प्रखंड में कोरोनों पाॅजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ अन्तराल पर प्रखंड के किसी न किसी गांव में संक्रमित मिल ही जाते है। शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड में सात,  इटाढ़ी प्रखंड में छह  मरीज मिले हैं । जिसमें बीएमपी 04 के अंदर चल रहे एमपीटीसी सेंटर से दो पुलिस के जवान का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया है। जिनकी उम्र 58 व 36 साल है। कोरानसराय गांव में पांच पाॅजिटिव मरीज मिले है। जिनकी उम्र 22, 65, 61,18 व 28 है। नए मरीजों में कुछ लोगों के परिजन पहले से पाॅजिटिव आए हैं या फिर उनके रिश्तेदार है। इन सात पाॅजिटिव केस मिलने के बाद डुमरांव अनुमंडल प्रशासन में एकबार फिर हडकंप मच गया।

सभी पाॅजिटिव आए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं इटाढ़ी प्रखंड से  6 मरीज पाॅजिटिव है। जिसमें प्रखंड के करमी गांव निवासी 27 साल का युवक है। जबकि 38 साल का एक व्यक्ति पाॅजिटिव आया है। इसके अलावे नाथपुर 35, बकसडा 45, खनिता 35, कुकुढ़ा 37,  इटाढ़ी के 29 साल का युवक कोरोना पाॅजिटिव निकला है। इटाढ़ी प्रखंड में आए कोरोना पाॅजिटिव छह में से दो दिल्ली, 2 गुजरात, हरियाणा व  राजस्थान से चलकर लोग बक्सर आए है। जिनका टेस्ट पाॅजिटिव आया है। वहीं जिले के लिए खुशखबरी भी है।  एक साथ 49 रोगियों की छुट्टी की गई है। अब जिला प्रशासन के अनुसार जिले में 32 लोग पाॅजिटिव मरीज बचे है। जिनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

1 COMMENT

  1. सावधानी से पहले समाधान नही हो सकता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here