– 2 दिन बाद गांव आया शव, आज अंतिम संस्कार की तैयारी
बक्सर खबर। बक्सर से युवक की दिल्ली में चाकू से गोद करके बीते दिनों हत्या कर दी गई। घटना 18 सितंबर की है। मृतक भारत चौधरी (27) पिता जंग बहादुर चौधरी सिकरौल थाना के दीवान के बड़का गांव का रहने वाला था। अपना भविष्य संवारने के लिए युवक पिछले दिनों दिल्ली में काम करने गया था। कौमुदी नगर में इसके साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह काम करके लौट रहा था। रास्ते में कुछ युवको ने मिलकर के उसके मारा पीट की और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
घटना आपराधिक कारणों से हुई है या किसी रंजिश में इसकी सूचना नहीं मिली है। घटना के दो-तीन बाद भारत का शव गांव पहुंचा। आज गुरुवार को परिजन उसका अंतिम संस्कार करने में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग यह सवाल पूछ रहे हैं। देश की राजधानी में जब एक गरीब के बेटे की हत्या हो जाती। तो उसको इंसाफ कौन देगा। गरीब परिवार के परिजनों को सहायता और मदद कौन देगा।
































































































