पुलिस ने कहा, नहीं हो सकी है पहचान
बक्सर खबर। गंगा तट से शनिवार कि सुबह पुलिस ने युवती की लाश बरामद की। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। वह कौन है, उसकी लाश वहां कैसे पहुंची। इस बाबत पूछने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कहा देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है वह विक्षिप्त महिला होगी। क्योंकि उसका पहनावा और हुलिया, या दोनों इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।
हो सकता है भटकते भटकते गंगा किनारे चली गई हो। या फिर स्नान या शौच करने के लिए । इसकी सूचना कैसे मिली यह पूछने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया सुबह कुछ लोग कृतपुरा में गंगा किनारे गए थे। जब उन्होंने तट के पास युवती की लाश देखी तो थाने को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया परिस्थिति के अवलोकन उपरांत यह समझ में आया कि लाश लावारिस है। आगे की कार्रवाई की जा रही है



































































































