-कुत्तों के कारण अपराधी निकल भागा
बक्सर खबर। लूट कांड का वांटेड अपराधी शनिवार की रात अपने गांव पहुंचा हुआ था। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली। पप्पू चौहान गांव में ही रह रहा है। खबर मिलते ही दलबल के साथ राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ददुरा गांव पहुंचे। लेकिन, रात के वक्त गांव की गली में चहलकदमी देख कुत्ते भोंकने लगे।
पुलिस अभी उसके घर को दोनों तरफ से घेरने की योजना बना ही रही थी। इतने में वह निकल भागा। टीम ने उसका पीछा करने का प्रयास किया। लेकिन, वह खेतों में के रास्ते भाग निकला। हाल में हुई बारिश ने खेतों को गिला कर रखा है। इस वजह से वह पकड़ा नहीं जा सका। वहां तक गई टीम ने जब घर की तलाशी ली तो 315 बोर की देसी राइफल बरामद हुई। जो उसके बिछावन के नीचे पड़ी हुई थी।


































































































