बक्सर खबर। आज मंगलवार को शहर में जुलूस निकालकर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया जाएगा। इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को राजद नेता मो नसीम अंसारी ने दी है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है किला मैदान से हमारा जुलूस शहर के रामरेखाघाट, पीपी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, होते अंबेडकर चौक तक जाएगा।
प्रशासन ने उनके ज्ञापन को देखते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी है। साथ इन लोगों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया है। यहां हम आपको बताते चलें। 21 दिसम्बर को राजद ने बिहार बंद की योजना बनाई है। जिसको लेकर जगह-जगह पार्टी के नेता बैठके कर रहे हैं।


































































































