बक्सर खबर : राजपुर थाना के चांदपुर मोहरियां गांव में एक विक्षिप्त महिला के पहुंचने से खलबली मच गई। गांव के युवकों ने तन ढकने के लिए उसे कपड़े दिए। खाने के लिए भोजन भी दिया। इसकी सूचना गांव के युवक पियूष तिवारी व बिट्टू तिवारी ने बक्सर खबर को दी।
उन्होंने बताया कि खाना देने पर भी वह खा नहीं रही है। उसके एक हाथ पर गोदना से उसका नाम मंजू यादव लिखा है। गांव वाले महिलाओं को लेकर परेशान हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। पाठक उन युवकों के मोबाइल नंबर 9934683363 पर संपर्क कर सकते हैं।






























































































