बक्सर खबर : नगर पुलिस ने सोमवार की शाम शहर के मेन रोड से देशी तमंचे के साथ नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान टाइगर मोबाइल की टीम ने उस युवक को देखा। पुलिस को देख वह भागने लगा। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। पास से देशी तमंचा व 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में पता चला कि वह नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला का निवासी है। उसके पिता कमलेश हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को पीसी के दौरान सदर डीएसपी शैशव यादव ने दी। पुलिस से पूछा गया। क्या इस युवक का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड है। उसने कहा ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उसके पास से काले रंग का सैमसंग फोन बरामद हुआ है। पुलिस उसके आधार पर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसका संबंध किसी आपराधिक गिरोह से तो नहीं है।


































































































