बक्सर खबरः सदर अस्पताल चोरी हुए नवजात का मामला तुल पकड़ते जा रहा है। बुधवार के सुबह से ही बक्सर की आवाज संस्था द्वारा सदर अस्पताल प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। धरना पर बैठे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये। युवा बच्चा अपहरण मामले में लापरवाही बंद करो, निकम्मी पुलिस शर्म करो। सिविल सर्जन डीएस व अस्पताल प्रबंधन को बर्खास्त करो नारो से लिखी तख्तीयां लिये अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर बैठे रहे। धरना स्थल पर बक्सर की आवाज से रामनारायण, अजय चैबे, मुकेश खरवार, रमाशंकर कुशवाहा, इन्द्रजीत चैबे सहित दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस स्कैच जारी कर मामले के काफी करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही अपराधी पुलिस के पकड़ में होगा।































































































