बक्सर खबर : जिला गोंड समाज ने शुक्रवार को नगर भवन में सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें महारनी दुर्गावती देवी की 452 जयंति मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू सांसद अली अनवर, मंत्री संतोष निराला व राजद विधायक शंभु यादव ने संयुक्त रुप से किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए अली अनवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं। आने वाले समय में इसका लाभ प्रत्यक्ष रुप से दिखने लगेगा।



























































































