बक्सर खबर : नगर थानाक्षेत्र के महलचकियां गांव में रविवार की देर शाम गोली चलने की घटना हुई। नया बाजार से सटे इस बस्ती के निवासी रामकुमार चौधरी को किसी ने गोली मार दी। उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में किसका हाथ है। इसकी पूर सच्चाई अभी खुलकर सामने नहीं आयी है। सदर डीएसपी शैश्व यादव ने कहा कि हमें इसकी सूचना मिली है। पुलिस घायल से बयान लेने का प्रयास कर रही है।































































































